मेहनगर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्र व्यापी आह्वान पर गुरुवार को मेहनगर ब्लॉक पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ की अनुपस्थिति में ब्लाक के एक बाबू को सौंपा।
अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के जिला प्रभारी कामरेड सुदर्शन राम ने कहा कि मोदी योगी सरकार मनरेगा का बजट बढाने के बजाय यथावत बनाए रखी है जिसके वजह से ग्रामीण मजदूर गांवों से शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। बढ़ती मंहगाई के चलते रोजीरोटी चलाना दूभर हो गया है। इसलिए मजदूरों को मनरेगा साल भर काम की गारंटी करने, आवास का बजट बढ़ा कर 5 लाख करने, गरीबों की बिजली बिल माफ करने, खाद्य सुरक्षा में चावल, गेहूं के आलावा अन्य सामग्री देने, सभी गरीबों की माइक्रो फाइनेन्स का कर्ज माफ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आगे आन्दोलन को तेज किया जाएगा। लालगंज में कार्यक्रमों संबोधित हुए खेत मजदूर सभा के नेता का. हवलदार राम ने कहा कि मोदी योगी सरकार लोगों की रोजीरोटी खत्म करने पर तुली है। रोजीरोटी गांवों में मिलती तो लोगों का दुरूपयोग राज्यों में पलायन नहीं होता न ही दूसरे राज्यों में उनका अपमान होता। इस अवसर पर भाकपा माले नेता कामरेड विनोद सिंह, राम मूरत चौहान, मीना, ज्योति, संतरा, बसन्त, नन्दलाल, कालिका, लालजी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी