आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक व मुख्य प्रबधक रीतू यादव ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक उदयराज यादव को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
सम्मान से अभिभूत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उदयराज यादव ने कहाकि शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। शिक्षक दिवस शिक्षा के महत्व को उजागर करता है और शिक्षकों की भूमिका को पहचानता है। बैंक परिवार ने मुझे सम्मानित किया है उसके लिए सदैव अभारी रहूंगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक अनुज कुमार मांगलिक ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान शिक्षक, दार्शनिक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की पहल 1962 में हुई। तभी से 5 सितंबर को शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को पहचानने के लिए मनाया जाता है।
मुख्य प्रबंधक रीतू यादव ने कहा कि शिक्षक युवाओं को सही दिशा में बढ़ने और सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं। एक शिक्षक ही देश और समाज को डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, शिक्षक आदि बनाने की नींव डालता हैं और देश की नियति को सही आकार देता है। इस दौरान बैंक अधिकारियों द्वारा कई अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सुधांशु शर्मा, कर्मवीर यादव, राकेश राय, दिनेश पांडेय, पवन यादव, मनीष त्रिपाठी, संतोष आदि मौजूद रहे। संचालन सहायक प्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने किया।
रिपोर्ट-दीपू खरवार