पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में पांच विधानसभा के 18 मंडल अध्यक्षों और 18 जिला प्रतिनिधियों की प्रदेश चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर अंतिम सूची सोमवार को जारी कर दी गई। जनपद के नवनिर्मित मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधियों में खुशी का माहौल व्याप्त है।
बिलरियागंज मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अधिकारी जिला महामंत्री नंदू राम सरोज के नेतृत्व में बिलरियागंज स्थित एक मैरिज हाल में 17 दिसंबर को बैठक की गई थी जिसमें पांच लोगों ने इस पद के लिए पर्चा भरा था जिसमें संतोष पासवान, रुद्र प्रकाश राय, सूरज प्रकाश राय तथा लक्ष्मी मिश्रा और संतोष यादव थे। पार्टी द्वारा रूद्रप्रकाश राय को बिलरियागंज का मंडल अध्यक्ष तथा उमेश गोंड़ को जिला प्रतिनिधि घोषित किया गया है। सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया। सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव पूर्व मंडल उपाध्यक्ष तथा ओमकरन राय, राकेश सिंह, मुन्ना राय, बबलू राय आदि लोगों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पार्टी ने हमें जो दायित्व दिया है मैं उसका भरपूर निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। आने वाले 2027 के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी जाएगी। प्रयास होगा कि पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई जाए। इस मौके पर समर्थक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय