संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। फरहत अख़लाक़ शेख सरायमीर का रहने वाला था। परिवार के साथ भिवंडी के गैबीनगर इलाके में रहता था। भिवंडी कारीवली गांव के जंगल से शनिवार सुबह से गायब फरहत शेख की निर्मम हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। हत्या में शामिल आरोपी सिम कार्ड लेकर फ़रार हो गए थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ओला स्कूटर घटना स्थल से कुछ दूर पर पुलिस ने दो दिन पहले बरामद किया था जिसके बाद से ही अगवा किए जाने का शक जाहिर किया जा रहा था। मगर पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल रहा था। सूत्रों के अनुसार हत्या धारदार हथियार से की गई है। मृतक पांच भाई और पांच बहन में तीसरे नंबर पर था। भिवंडी पुलिस गुमशुदगी की शिकायत के बाद से ही एलर्ट मोड़ में थी की पुलिस टीमें तलाश कर रही थी, वागनी से लेकर कई जगहों पर सुराग मिलते ही उसकी तलाश में पहुंची मगर शातिर हत्यारे लोकेशन और व्हाट्सएप मेसेज के जरिए पुलिस को गुमराह करने में लगे हुए थे। पुलिस ने शव बरामद कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव