अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत स्थित दयानंद बाल विद्या मंदिर परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ चालक राणा लखन सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के लोग तथा हिंदू समुदाय के लोगों ने जमकर रंग अबीर गुलाल लगाए तथा एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।
संघ चालक राणा लखन सिंह ने कहा कि आज बहुत दिनों के बाद नगर में होली मिलन समारोह राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बैनर तले मनाया गया जिसमें शाखा पर आने वाले समस्त स्वयंसेवक एवं हिंदू बंधु उपस्थित होकर आपस में रंगों से शराबोर होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए जो हिंदुत्व का एक रंग है उसमे सराबोर होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के बैनर तले यह परिचय देना चाहते हैं कि हम भारत की अखंडता और एकता रखने के लिए हम सब मिलकर सभी हिंदुत्व सहोदर भारत मां के विकास के लिए कल्पना करते हैं कि भारत के विकास के लिए संघ हित तैयार है। सभी हिंदू जागरूक हो और हर वर्ष यह उत्सव मनाए। इस मौके पर राजकुमार जिला प्रचारक, सुनील खंड संचालक, प्रदीप नगर कार्यवाहक, लखन नगर संचालक, सियाराम मुख्य शिक्षक, विनोद, सूरज, विपिन, महेश, विकास आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद