आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज बाजार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नव वर्ष प्रतिपदा उत्सव के अंतर्गत पथ संचलन किया। संचलन की शुरुआत तुलसीपुर दीनदयाल शिक्षण संस्थान से होते हुए जहानागंज बाजार में प्रवेश किया जिसके पश्चात मिश्रा मार्केट, सैयद मोड़, मवेशी होते हुए दीनदयाल शिक्षण संस्थान पर आकर संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता सह जिला कार्यवाह तेज प्रताप ने कहा कि आरएसएस की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्वयंसेवक पंच परिवर्तन का संकल्प लेकर समाज के बीच जायेंगे और सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी भाव जागरण एवं नागरिक कर्तव्यों के भाव का जागरण करेंगे। अध्यक्षता हरेंद्र सिंह एवं खण्ड संघ चालक विश्वनाथ गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर आशुतोष, गौरव रघुवंशी, रोहित, राजन गुप्ता, आकाशदीप दुबे, डॉ.रामजी सिंह, वेदप्रकाश दुबे, देवेंद्र सिंह, आनंद गुप्ता, कुंवर गजेंद्र सिंह, राकेश सिंह, हनुमान चौहान, गोपाल राय, मुनीब गुप्ता, रविन्द्र राय मल्लू, चंद्रभान यादव, सुभाष सिंह, अखिलेश मोदनवाल, आशुतोष जायसवाल, इष्टदेव सिंह, अजय सिंह, विशाल, किशन, प्रतीक, दीपक राय, पप्पू चौहान, सूर्य प्रकाश, अरविन्द, शिवराम राय, पंकज पांडेय, परमानन्द आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल