आरएसएस ने पथसंचलन कर दिया एकता का संदेश

शेयर करे

रानी की सराय आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कस्बे मे आयोजित कार्यक्रम मे एकत्रीकरण के बाद पथसंचलन हुआ। पथसंचलन कर एकता का संदेश दिया।
संघ के सताब्दी वर्ष पर कस्बे के रायपुर गली स्थित कार्यक्रम स्थल पर स्वंयसेवक संघ के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।इसमे महिलाएं पुरुष सभी रहे।यहा पर चले कार्यक्रम मे एकत्रित रहकर एकता का संदेश वक्ताओं ने दिया।यहा से पथसंचलन कार्यक्रम शुरु हुआ जिसमे आगे युवा ध्वज लिए चल रहे थे।कस्बे के सोनवारा मोढ ब्लाक मुख्यालय होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर समाप्त हुआ।इस दौरान संतोस साहू.जयभरत गुप्ता.पंकज राठौड़.संजय कुमार.अजय कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *