नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आरएसएस ने किया पदसंचलन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कालेज परिसर में विक्रम संवत 2082 की पूर्वसंध्या पर नवसंवत्सर के स्वागत एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी समारोह के क्रम में स्वयं सेवकों कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण एवं पूर्ण गणवेश में पदसंचलन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
गोरक्षप्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि भारतीय काल गणना, हिन्दू नववर्ष की उपादेयता प्रकृति में हुए परिवर्तन प्रमाणित करते हैं। उन्होंने अस्पृश्यता विहीन समाज एवं सामाजिक समरसता पर विभिन्न कार्यक्रम की रूपरेखा सहित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विगत सौ वर्ष में हिन्दू समाज में वनवासी आदिवासी क्षेत्रों सेवा के विभिन्न प्रकल्पों सहित अनेक समाजोत्थान कार्यक्रमों की चर्चा की एवं शताब्दी वर्ष कार्यक्रम अन्तर्गत पंचमुखी आयाम के साथ देश में हर घर तक संघ को पहुंचने का आह्वान किया जिससे कि सुदृढ़ समर्थ एवं सक्षम भारत का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर विभाग संघचालक सुरेश, सह जिलासंघ चालक डा. ज्वाला प्रसाद, विभाग प्रचारक दीनानाथ, विभाग कार्यवाह गोविंद, जिला प्रचारक आलोक, जिला कार्यवाह अभय, उमाशंकर, डा.सत्यप्रिय, नगर कार्यवाह आदर्श, सुशील, अतुल, उत्कर्ष, गौरव कुमार रघुवंशी, इंद्रसेन, अखिलेश, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद राजभर, पूर्व अध्यक्ष ऋषिकांत राय, अरुण कुमार सिंह, रजनीकान्त त्रिपाठी, नन्दन जायसवाल, दिनेश, जेपी सिंह, रणधीर सिंह, विकास जायसवाल, कृष्ण कुमार मोदनवाल, कविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *