आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आनलाइन खरीदारी भारी भी पड़ सकती है। लगभग चार महीने पहले कुछ ऐसा ही हुआ एक युवती के साथ। पांच रुपये के आनलाइन पेमेंट के बाद उसके खाते से 99,999 रुपये गायब हो गए। इसकी शिकायत पर साइबर सेल ने कार्रवाई करते हुए उसका धन वापस कराया। तहबरपुर थाना क्षेत्र के मंझारी की अल्कमा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने आनलाइन शापिंग के लिए आर्डर किया था। उसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर बताया कि आर्डर होल्ड हो गया है, जिसे पाने के लिए पांच रुपये आनलाइन पेमेंट करना होगा। इस पर उसने पांच रुपये आनलाइन पेमेंट किया, तो खाते से 99,999 रुपये कट गए। शिकायत पर कम्प्यूटर आपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर पैसा होल्ड कराया तथा ठग के खाता सख्या व खाताधारक के नाम पते की जानकारी प्राप्त करने हेतु साइबर सेल को रिपोर्ट प्रेषित की। जांच विधिक कार्रवाई के क्रम में साइबर सेल के मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार ने बैंक खाता संख्या धारक का नाम-पता तथा बैंक डीटेल प्राप्त कराई। उपरोक्त खाता शंभूसिंह निवासी नारायणपुर, पचरूखी, नारायणपुर सिवान, बिहार के नाम से पंजीकृत है। आवेदिका का पैसा उसके खाते में मुक्त किए जाने सम्बन्धित न्यायालय आजमगढ़ द्वारा रिलीज कोर्ड आर्डर बनवाया गया। कम्प्यूटर आपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक को रिलीज कोर्ड आर्डर व अन्य कागजात जरिये मेल प्रेषित किया गया। तत्पश्चात सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदिका के खाते में 99,999 रुपये 10 जून को अवमुक्त कर दिया गया। इसकी जानकारी आवेदिका को 19 जून को हुई।
इनसेट–
ठगी होने पर इन नंबरों पर करें काल:ःःःः
आजमगढ़। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि किसी भी प्रकार के अनजान लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें, क्योंकि यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है। किसी भी प्रकार के लोन के लिए सिर्फ अधिकृत बैंक में ही सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु 1930 हेल्पलाइन अथवा 112 हेल्पलाइन नम्बर डायल करें अथवा साइबर सेल/थाना पर संपर्क कर सकते हैं। आर्थिक साइबर अपराधों की सूचना तीन दिवस में साइबर सेल/साइबर थाना पर देने पर संपूर्ण धन वापस कराया जा सकता है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार