रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र के बेलइसा सब्जी मंडी में एकादशी की रात गन्ना बेचने के बाद पैसा गिन रहे कारोबारी का आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने मारपीट 50 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने बुधवार को घटना की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी।
एकादशी के दिन मंडी गेट के सामने कारोबारी गन्ना बेच रहे थे। सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली निवासी योगेंद्र सोनकर भी गन्ना बेच रहा था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे मंडी गेट के अंदर बैठकर पैसा मिला रहे थे तभी आधा दर्जन की संख्या मे बदमाश पहुंचे और जब तक योगेंद्र समझ पाता कुछ ने पीटना शुरु कर दिया और कुछ ने पैसा बटोर लिया। कारोबारी ने घटना के बाद आसपास के लोगांे को जानकारी दी, लेकिन तब तब सभी फरार हो चुके थे। कारोबारी के अनुसार बदमाशों के हाथ 50 हजार रुपये लगे हैं। दूसरे दिन अन्य व्यापारियों के साथ कारोबारी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला और बदमाशों की तलाश मंे जुटी है। सब्जी मंडी में हुई घटना को लेकर कारोबारियों मे रोष व्याप्त है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा