सीएम के आगमन को लेकर आज रहेगा रूट डायवर्ट

शेयर करे

सृष्टिमीडिया आजमगढ़। मुख्यमंत्री का 4 अगस्त गुरूवार को जनपद में आगमन, भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत सुव्यवस्थित व सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज प्रातः 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन किया गया है।
जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम वाराणसी व जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ आ रहे हैं वह मुहम्मदपुर से फरिहा, फरिहां से निजमाबाद, निजामाबाद से तहबरपुर होते हुए मदुरई, मदुरई से सेंहदा (कन्धरापुर), सेंहदा से बिलरियागंज, बिलरियागंज से जीयनपुर होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम मऊ की तरफ से आयेगें वह हाईडिल चौराहा (सिधारी) से छतवारा, छतवारा चौराहे से हुसैनगंज तिराहा, हुसैनगंज तिराहा से बेलईसा तिराहे से होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें। जो बड़े वाहन, ट्रक और डीसीएम गोरखपुर की तरफ से आ रहे हैं वह वाहन जीयनपुर से मुबारकपुर, मुबारकपुर से सठियांव चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जायेगें।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री का आईटीआई बलरामपुर थाना कोतवाली में कार्यक्रम स्थल में आने वाले बसों, चार पहिया वाहन का रुट निम्न होगा। जो बसें, चार पहिया वाहन रानी की सराय की तरफ रेलवे स्टेशन की तरफ से आयेंगी व पहलवान तिराहा होते हुए हरवंशपुर तिराहा से आरटीओ तिराहा कार्यलय होते हुए भदुली पुल के दाहिने से फोर-लेन होते हुए भवरनाथ चौराहे से जुनैदगंज, हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जायेगीं। जो बसे, चार पहिया वाहन जहानागंज, छतवारा की तरफ से आयेगीं वह हाइडिल चौराहा से बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगीं। वाहन मुबारकपुर की तरफ से आयेगीं वो बसें बैठौली तिराहा से हाफिजपुर चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगीं। इसी प्रकार अतरौलिया, कन्धरापुर की तरफ आने वाले वाहन भवरनाथ से जुनैदगंज, हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगीं। जीयनपुर की तरफ से आने वाले वाहन हाफिजपुर चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल को जायेगीं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *