आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महाशिवरात्रि के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सुचारु रुप से संचालित करने हेतु जनपद में रूट डायवर्जन किया गया है।
फैजाबाद रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन भवरनाथ चौराहा, जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। गोरखपुर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज रोड से आने वाले सभी भारी वाहन जिसे जनपद गोरखपुर, अम्बेडकर नगर वाया अपने गतंव्य को जाना है वे वाहन, बेलइसा, ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी। आजमगढ़ रोजवेज से गोरखपुर, फैजाबाद को जाने वाले रोडवेज, प्राईवेट बसें नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, वैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेंगी।
रिपोर्ट-सुबास लाल