आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आगामी श्रावण मास के दौरान यातायात को सुचारु और व्यवस्थित रखने के लिएयातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक रूट डायवर्जन योजना लागू की है। यह व्यवस्था प्रत्येक सोमवार और शिवरात्रि के दिन प्रभावी होगी। यातायात पुलिस ने श्रावण मास के प्रत्येक रविवार रात 10 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्ट किया है।
फैजाबाद से आजमगढ़ की ओर आने वाले सभी भारी वाहन भंवरनाथ फोरलेन से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। भंवरनाथ चौराहे से शहर की ओर रोडवेज और प्राइवेट बसों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। गोरखपुर से आजमगढ़ की ओर आने वाले भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा, बैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा और नरौली तिराहा से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज मार्गों से गोरखपुर और अम्बेडकर नगर की ओर जाने वाले भारी वाहन बेलइसा, ओवरब्रिज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा और हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
रोडवेज/प्राइवेट बसें आजमगढ़ रोडवेज से गोरखपुर और फैजाबाद जाने वाली बसें नरौली तिराहा, हाइड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा और हाफिजपुर चौराहा से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगी। यातायात पुलिस ने नागरिकों से इस व्यवस्था का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है ताकि श्रावण मास में यातायात सुगम और सुरक्षित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल