माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद बुधवार को चौकी प्रभारी शिव सागर यादव के नेतृत्व में पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल ने रूट मार्च कर शांति और सुरक्षा का संदेश दिया।
पुलिस और अर्धसैनिक बल द्वारा माहुल पुलिस चौकी से निकला यह रूट मार्च मिश्रित आबादी वाले इलाके से होते हुए शुक्र और सोमवारी बाजार तक गया। उसके बाद वहां से शिवाजी मेन चौक, शंकर जी तिराहा और नगर पंचायत कार्यालय होते हुए कुरैशी चौक पर जा कर समाप्त हुआ। शाम के समय हुए इस रूट मार्च से बाजार में हड़कंप की स्थिति रही और लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। इस मौके पर वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलदीप सिंह, सीआईएसएफ के इंस्पेटर बालेश्वर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह