फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में निजामाबाद थाना के एसआई सविंदर राय के नेतृत्व में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहार को देखते हुए फरिहा बाजार के चारों रोड पर पैदल रूट मार्च कर शांति का संदेश दिया गया। पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल फरिहा बाजार से होते हुए गांव में जाकर रूट मार्च किया। चुनाव और आगामी त्यौहार को देखते हुए लोगों को संदेश दिया कि शांति पूर्वक मतदान करें और त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं। एएसआई रविंद्र राय ने लोगों से अपील किया कि रमजान का महीना चल रहा है इसमें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। यदि किसी को दिक्कत होती है तो पुलिस को सूचना दें।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव