आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया कि 9 जुलाई बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद में ग्राम केरमा थाना क्षेत्र मुबारकपुर में आगमन, भ्रमण कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहनों का रूट निर्धारित किया गया है। इसके तहत आजमगढ़ शहर से कार्यक्रम स्थल में जाने वाले वाहन बैठोली तिराहा, शाहगढ़ बाजार, सठियाव, मुहम्मदाबाद चौराहा (मऊ) दाहिने मुंड कर रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग पर 5 किमी दूर तय कर पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घूम कर सर्विस लेन से लगभग 4 किमी चल कर कार्यक्रम स्थल पहुचेगें।
इसी प्रकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होते हुए तहसील फूलपुर, बूढ़नपुर आदि से आने वाले वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सठियांव से उतर कर कार्यक्रम स्थल को जायेंगे। जनपद मऊ एवं बलिया से आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहन मुहम्मदाबाद चौराहा से रेलवे क्रासिंग पार करते हुए मुहम्मदाबाद चिरैयाकोट मार्ग से पूर्वाचंल अण्डर पास सुरहुरपुर से दाहिने घूम कर सर्विस लेन से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुचेगें।
रिपोर्ट-सुबास लाल