कच्चे मकान पर गिरा शीशम का पेड़, लाखों का नुकसान

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार की रात तेज आंधी और बारिश की वजह से स्थानीय क्षेत्र के भीउरा गांव निवासी रामजस राजभर पुत्र राम शबद व मुरली राजभर पुत्र राम शब्द के कच्चे मकान व करकट पर शीशम का पेड़ गिरने से भारी नुकसान हुआ।
शुक्रवार की रात तेज आंधी व बारिश की वजह से शीशम का पेड़ झुक गया था जो शनिवार को कच्चे मकान पर गिर गया। यह दृश्य बाहर खेल रहे बच्चों ने जब शीशम के पेड़ को लटकते देखा तो दौड़कर घर में सूचना दी। घर में परिजन व बच्चे किसी तरह जान बचाकर कर बाहर आए और घर मंे बंधे जानवरों को भी बाहर निकाला, तभी शीशम का पेड़ घर के ऊपर गिर गया और करकट व कच्ची दीवार समेत दोनो घरों का भारी नुकसान हुआ। मुरली राजभर ने बताया कि कच्चा मकान है जिस पर करकट डाला गया था, आवास नहंी मिला था। अचानक आंधी बारिश की वजह से शीशम का पेड़ इस पर गिर गया जिससे लगभग 50 हज़ार का नुकसान हुआ। वही पूनम ने बताया कि घर के ऊपर शीशम का पेड़ गिरने से काफी नुकसान हुआ है। जानवरों और घर के लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन कच्चे घर को काफी क्षति पहुंची है। लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है। मामले के स्थलीय निरीक्षण के लिए लेखपाल देवनाथ मौके पर पहुंचे और प्राकृतिक आपदा का आकलन कर पीड़ित को राहत के लिए रिपोर्ट लगाई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *