रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कृषि महाविद्यालय कोटवा में भी विकसित भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को डिजिटल माध्यम से सभी संकाय सदस्यों एवं छात्रों ने सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्तित्व निर्माण की अहम भूमिका होती है और व्यक्तित्व निर्माण में शिक्षण संस्थानों का बड़ा महत्व है। देश के नौजवानों को शिक्षा एवं कौशल देने के साथ उनमे यह चेतना जागृत करने की आवश्यकता है कि विकसित भारत का सपना पूरा करने में उनकी अहम भूमिका है उनके विचारों का महत्तवपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव है जब व्यक्ति, संस्थान एवं संगठन कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे प् विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए आवश्यकता है कि युवाओं को अपने विचार साझा करने का अवसर प्राप्त हो। शिक्षकों को ज़रूरत है कि वे युवा पीढी में ऊर्जा का संचार करके विकसित भारत अभियान में अपना योगदान दें जिससे नवीन भारत की संकल्पना को पूरा किया जा सके। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो.धीरेन्द्र कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में परीक्षा कक्षा में किया गया। इसका प्रसारण डिजिटल माध्यम से हुआ। इस अवसर पर डॉ.विनय कुमार सिंह, डॉ.महेंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.अशोक कुमार सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ.विनोद कुमार, डॉ प्रकाश यादव, डॉ.टी पांडियाराज, डॉ.संदीप कुमार पांडेय डॉ.विजय लक्ष्मी राय, विनीत प्रताप सिंह, डॉ.अरुण कुमार, डा.रेनू गंगवार सहित छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा