अश्व प्रतियोगिता में राकेट ने मारी बाजी

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बाबा गोविन्द साहब अश्व प्रतियोगिता मंगलवार को प्राइमरी पाठशाला तिघरा दाउतपुर की बाग में आयोजित की गई जिसमें देश प्रदेश तथा दूर दराज से घुड़सवार आए थे। मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष़, श्याम सुंदर उर्फ साधू वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष अंबेडकर नगर, विशिष्ट अतिथि रामाशंकर सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर, यमुना चतुर्वेदी पूर्व जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर मौजूद रहे। संचालक राजेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम आयोजक संतोष यादव और अखंड प्रताप सिंह रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने फीता काटकर अश्व प्रतियोगिता रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रतियोगिता में कुल 24 घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। सेमीफाइनल प्रतियोगिता 4 राउंड में की गई, पांचवा राउंड फाइनल में राकेट ने सभी घोड़ों को पीछे करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। घोड़े के मालिक का नाम स्व.लालजी सिंह गोविंदपुर अतरौलिया जिसका चालक मकाउ था। वहीं द्वितीय स्थान एकता एक्सप्रेस मोतिहारी रानी कोठी बिहार के चालक विकास ने हासिल किया। तीसरा स्थान सकब गोपिय मऊ प्रतापगढ़ ने जिसके चालक सुरेश थे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निन्हकू यादव, महेंद्र यादव, मुकेश श्रीवास्तव, रामचंद्र जायसवाल, आनंद तिवारी, सत्येंद्र सिंह सोनू, महमूद हसन, अंशु सिंह, अखिलेश यादव, राहुल सिंह, अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *