अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भ्रष्टाचार के मामले में अतरौलिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेल्हारा पट्टी में ग्राम विकास अधिकारी राजेश यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सनी कुमार पर कार्रवाई के बाद मामला गरमाता जा रहा है। इस पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर किसी भी गरीब से धन उगाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी अधिकारी, कर्मचारी या जनप्रतिनिधि इस प्रकार की लूट में संलिप्त पाया जाएगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री राजभर ने बताया कि उन्हें 26 जुलाई को भाजपा कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि सेल्हारा पट्टी गांव में आवास योजना के तहत धन उगाही हो रही है। कुछ वीडियो क्लिप भी सामने आए जिनमें ग्राम विकास अधिकारी को पैसे लेते हुए देखा गया। मामला सामने आते ही उन्होंने इसे तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में डाला। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज कर लिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि योगी सरकार की प्राथमिकता है कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचे। यदि कोई इसमें बाधा डालता है, तो उस पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जिन गरीब परिवारों के साथ अन्याय हुआ है, उन्हें उनके हक का आवास अवश्य मिलेगा।
भाजपा जिला मंत्री नीरज तिवारी ने कहा कि ग्राम प्रधान सेल्हरा पट्टी की एक महिला थी जिसने ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उससे आवास के नाम पर पैसा लिया गया था, जिसकी हमारे पास शिकायत आई, हमने इसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराते हुए जिलाध्यक्ष और पंचायती राज को भी अवगत कराया। उन्होंने इस मामले को संज्ञान में लिया और जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने इसकी जांच करवाई जिस पर कार्रवाई हुई है। अगर कहीं भी आवास के नाम पर पैसा लिया जा रहा हो तो हम उसकी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद