भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंट से असलहे के बल पर लूट

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के समैसा गांव के पास सोमवार रात को फाइनेंस कंपनी के एजेंट से घात लगाये बदमाशों ने एक लाख पांच हजार रुपए की लूट की एजेंट क्षेत्र से वसूली कर फूलपुर अपने घर लौट रहा था।
फाइनेंस कंपनी का एजेंट क्षेत्र से वसूली कर फूलपुर अपने मुकाम पर वापस जा रहा था घात लगाए सिवान में अरहर के खेत में छुपा कर बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने भारत फाइनेंश एजेंट की बाइक के सामने बास फेक कर गाड़ी को रोक लिया और पीठ पर टांगा गया पिट्ठू बैग में रखा एक लाख पांच हजार रुपए ले लिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी और लूट के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित किसी तरह से वहां से भाग कर पुलिस को सूचना दी सूचना पर अहरौला पुलिस व माहुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ गई। रणधीर पुत्र बेचन गाजीपुर जनपद अंतर्गत थाना जंगीपुर के रामपुर जीवन गांव का निवासी है वह भारत फाइनेंस कंपनी के लिए काम करता है और समूह के लोगों को कर्ज देकर उनसे वसूली भी करता है इसी क्रम में सोमवार को रात सात बजे वसूली करके फूलपुर लौट रहा था कि समैसा गांव के पास बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। थाना अध्यक्ष अहरौला सुनील कुमार दुबे ने बताया कि फाइनेंसर रणधीर की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *