आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना मुबारकपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस तथा लूट के रूपये व चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। 24 घण्टे के अन्दर घटना का अनावरण व लूट गयी सम्पत्ति को बरामद करने के लिए थाना मुबारकपुर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 20 हजार रूपयें का पुरस्कार दिया है।
बीते 25 दिसम्बर को विजय यादव पुत्र हृदय नारायण यादव निवासी मनचोभा ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के साथ मोजरापुर बम्हौर रोड एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के नजदीक अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचा सटाकर पल्सर मोटर साइकिल व मोबाइल लूट कर भाग जाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 5 दिसम्बर की शाम प्रेमप्रकाश यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी ग्राम मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर की तिलक समारोह से बाइक चोरी हुई थी।
26 दिसम्बर को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर राजेश कुमार मय हमराह पुलिस बल के ग्राम मोलना मोड़ पर अपराध एवं अपराधियों के बारे में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि बम्हौर पुराने पुलिया पर जो मोटर साइकिल की लूट हुई है वही लुटेरे लूट की मोटर साइकिल से शाहगढ़ की तरफ से आने वाले हैं किसी घटना को अंजाम देने के लिये जायेंगे। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर बम्हौर अण्डर पास पर चेकिंग करने लगे। कुछ देर बाद दो मोटर साइकिल आती हुई दिखाई दी, जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो तेज गति से भागने लगे। एक मोटर सवार साइकिल अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। किन्तु दूसरा मोटर साइकिल सवार पुलिस मुठभेड़ की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल हो गया जिसके बाये पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश का उपचार हेतु सीएचसी मुबारकपुर भेजा गया जहां से सदर अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
घायल बदमाश की पहचान नीतीश यादव पुत्र स्व.रामनाथ निवासी ग्राम डाहा महीनवा थाना जहानागंज हाल पता नीबी बुजुर्ग थाना मुबारकपुर के रूप में हुई। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस एवं एक मोटर साइकिल चोरी की एवं लूट की मोबाइल व लूट का 500 रूपया नकद बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा 24 घण्टे के अन्दर उपरोक्त घटना का अनावरण करने व लूटी गयी सम्पति की बरामदगी करने के लिए थाना मुबारकपुर की पुलिस टीम को 20 हजार रूपये से पुरस्कृत किया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार