आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जहानागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत बैंक मित्र से लूट करने वाला अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से लूट के 93 हजार रुपए, अवैध असलहा व कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। इस मामले में अब तक 6 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं तथा लूट के दो लाख 10 हजार रुपए बरामद हुए।
दो जून को प्रशान्त पाण्डेय उर्फ राकू पुत्र स्व.दुर्गा प्रसाद पाण्डेय निवासी बहवल थाना मेंहनगर द्वारा शिकायत किया गया कि वह यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा सिंहपुर में बैंक मित्र है जिसकी चक्रपानपुर बाजार में निधी पुस्तक भण्डार के नाम से दुकान है। अपनी दुकान बन्द करके एकौना हैदराबाद (सिसवा) रोड से घर जा रहा था कि कब्रिस्तान के पास तीन लड़कांे ने रोका और असलहा सटाकर मोबाइल, गाड़ी की चाभी व बैग छीन लिये जिसमें करीब तीन लाख रूपये नकद, दो डिवाइस मशीन, एक एटीएम, डिवाइस रजिस्टर, ड्रेस और बैंक के कुछ कागजात थे। बीते 13 जून को मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये दो अभियुक्तों विशाल यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी सिसवां बछवल थाना मेंहनगर व आकाश शर्मा उर्फ आर्यन पुत्र प्रहलाद शर्मा निवासी चौबेपुर मटियवना थाना जहानागंज को लूट के 75 हजार रुपये के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसी क्रम में 14 जून को अभियुक्त धनन्जय गिरी उर्फ बाबा पुत्र स्व.रामकिशुन गिरी निवासी बछवल थाना मेहनगर, को सुम्भी मार्केट से गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को लूट के 1500 रूपये के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। 16 जून को अभियुक्त ज्ञान प्रकाश यादव पुत्र नन्द लाल यादव निवासी इनवल थाना मेंहनगर को लूट के 25 हजार 200 रुपये के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी क्रम में शनिवार को प्रभारी निरीक्षक जहानागंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह को सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल दो अपराधी ताड़ी मोड़ से धनहुआ की तरफ किसी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर सभी पुलिस ने मसीविर महुआ में सुखी नहर के किनारे रोड पर ताड़ी से आने वाली वाहनों को चेकिंग प्रारंभ कर दी। थोड़ी ही देर में ताड़ी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर अपनी बाइक वापस मोड़ने का प्रयास करने के चक्कर में फिसल कर गिर गए। पुलिसवालों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक अपराधी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश शैलेश यादव फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान साजन तिवारी पुत्र वीरचंद तिवारी निवासी चकिया भटौली थाना जहानागंज के रूप में हुई।
रिपोर्ट-सुबास लाल