दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची रोडवेज बस

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रोडवेज की कंडम जनरथ बस रविवार को बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच गयी। चालक की सक्रियता से बस में सवार यात्रियों की जान बच गयी। यह बस चारबाग से आजमगढ़ जा रही थी और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 24 किलो मीटर के पास बस का शीशा टूटकर बस चालक के सर पर आ गिरा। बस लगभग 70 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही थी। चालक के सर पर शीशा अचानक गिर जाने से चालक नियंत्रण खो बैठा और बस नीचे जाने लगी। तभी चालक ने सही समय पर बस का ब्रेक लगा दिया और बस डिवाइडर के पास रुक गयी। जब बस रुक गई तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। बस रुकने के बाद बस में बैठे एक पत्रकार ने बस में लिखे नम्बर पर फोन से अधिकारी से बस की घटना की जानकारी देनी चाही तो वह बोले कि मैं अभी बिजी हूं आधे घण्टे बाद फोन करिए। लेकिन एक बार भी नहीं पूछे कि यात्री सही सलामत हैं कि नहीं और फोन को काट दिया। जब यह हाल बड़े अधिकारियों का है तो जनता ऐसे अधिकारियों पर भरोसा कैसे करेगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की कंडम बसें यमराज बनकर सड़क पर दौड़ रही हैं। ये बसें कभी भी हादसे का शिकार हो सकती हैं और यात्रियों की जान लेने का कारण बन सकती हैं। कभी बसों का ब्रेक फेल हो जाता है तो कभी चलते चलते ही शॉर्ट सर्किट से आग लग जाती है। यह सब होता है बसों की सही से कार्यशाला में मरम्मत न होने से।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *