अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास बगहीडाँड़ पुल पर अनुबंधित बस व ट्रक में आमने-सामने हुई भिड़ंत में बस चालक व एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाया।
शनिवार की सुबह गोरखपुर की तरफ से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस और आजमगढ़ से जा रही ट्रक के अशरफपुर पुल पर आमने सामने टक्कर हो गई। सूचना पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने हमराहियो के साथ मिलकर जाम खुलवाने का प्रयास किया पर जाम नहीं खुल पाया तो जेसीबी मंगाई गई और चालक के गेट को काटकर चालक को बाहर निकाला गया एवं बस को किनारे कराकर ट्रक को बाहर निकालकर जाम हटवाया गया। चालक राकेश कुमार गौड़ पुत्र अतुल गौड़ उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी कटात चक कटात थाना मेहनगर जो बुरी तरह से घायल हो गया था जिसे कटर से काटकर बाहर निकाला गया वहीं एंबुलेंस से गंभीर रूप से घायल बस चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं टक्कर में एक यात्री को हल्की-फुल्की चोटें आई जिनको एम्बुलेंस से सदर इलाज के लिए भेज दिया गया। जबकि अनियंत्रित ट्रक चालक द्वारा बस में टक्कर मारने के कारण बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस के अथक प्रयास के बाद जाम हटाया गया और आवागमन को सुचारू रूप से संचालित किया गया। इस दौरान पुल पर जाम की वजह से दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई थी जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रिपोर्ट-फहद खान