पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर सिधारी के प्रांगण में समारोह आयोजित कर समापन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस मौके पर संभागीय परिवहन अधिकारी डा. आरएन चौधरी एवं आर आई पवन सोनकर तथा आरटीओ विभाग के अन्य कर्मचारियों द्वारा बुधवार को सेंट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर सिधारी के प्रांगण में बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा पखवाड़े से संबंधित पूरी जानकारी दी गई और सड़क सुरक्षा के तहत बच्चों को सड़क पर सुरक्षित चलने के उपाय बताए गए तथा अपने-अपने गार्जियन से गाड़ी चलाते समय मोटर-साइकिल पर हेलमेट और फोर व्हीलर वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने की सिफारिश की गई। स्कूल के बच्चों ने भी सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान पर अपने-अपने वक्तव्य प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में सेंट जेवियर्स स्कूल के रेजिडेंशियल डायरेक्टर अनिरुद्ध कुमार जायसवाल तथा प्रिंसिपल विनय पांडे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्ट-बबलू राय