राजकीय महिला महाविद्यालय अंबारी की सड़क जर्जर

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला परास्नातक महाविद्यालय अंबारी की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है। यह सड़क महाविद्यालय से आगे शेखपुर पिपरी गांव तक जाती है। सोमवार को छत्राओं संग ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन कर विरोध जताया।
लखनऊ बलिया मार्ग से गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी तक की कुल लंबाई लगभग एक किमी है। यही सड़क शेषपुर पिपरी गांव तक जाती है। वर्षों पहले सड़क का निर्माण कराया गया था। सोमवार को पूर्व प्रधान मो. असलम के नेतृत्व में ग्रामीणों एवं छात्राओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों एवं छात्राओं ने विभागीय अधिकरियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।
महाविद्यालय की छत्राएं मुंद्रिका, सुमन, कुसुम, मुस्कान यादव, प्रीती यादव, रूपांशी, साधना आदि का कहना है कि लखनऊ बलिया मार्ग से महाविद्यालय की दूरी एक ही किमी है। इस रोड पर केवल गड्ढे ही नजर आते हैं। आयेदिन महाविद्यालय जाते समय लड़कियां सड़क पर गिरकर घायल होती हैं। गर्मी के समय में काफी ज्यादा धूल उड़ती है और बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भरा रहता है जिसके चलते आवागमन में काफी परेशानी होती है।
इस मौके पर रणवीर यादव, जावेद, मेवालाल यादव, श्याम लाल यादव, पंकज बिन्द, हीरा लाल यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *