तय समय के छह माह बाद भी पूरा नहीं हुआ सड़क का निर्माण

शेयर करे

दीदारगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के पल्थी-शाहगंज मार्ग का निर्माण निर्धारित तिथि के छह माह बाद भी पूरा नहीं हो सका। नतीजा निर्माणाधीन मार्ग पर धूल उड़ने से आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग की लंबाई 9.95 किमी है, जिसकी निर्माण लागत 9 करोड़ 41 लाख 77 हजार रुपये है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मार्ग को 14 मई को पूर्ण हो जाना चाहिए था, मगर अब तक मार्ग का निर्माण न हो सका। लगभग साल भर बीतने वाला है और ठेकेदार द्वारा गिट्टियां और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। वाहनों के चलनें से बराबर धूल उड़ती रहती है। मार्ग पर पड़ने वाली बाजारों के दुकानदारों के सामान मार्ग पर चलनें वाले वाहनों से उड़नें वाले धूल से खराब हो जा रहे हैं। मार्ग पर प्रतिदिन टैंकर से पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है, जिससे राहत मिल सके। आवागमन करने वाले लोग धूल से पट जाते हैं। क्षेत्र के डॉ लालमन यादव, मोहम्मद तारिक, अनिल सिंह, संदीप सिंह, रईस अहमद, प्रवीण यादव, अशोक यादव आदि ने सड़क को अविलंब बनाए जाने की मांग की है।
रिपोर्ट-पृथ्वीराज सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *