महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। घर से सोमवार की शाम से गायब युवक का मंगलवार की सुबह पास के अहाते में शव मिलने के बाद परिजनों से लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर सुबह लगभग नौ बजे नरोत्तमपुर गांव के पास कप्तानगंज-महराजगंज मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे लगभग ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने घटना के पीछे प्रापर्टी का विवाद होने की आशंका जताई है। पिफलहाल जांच के बाद हकीकत सामने आएगी। इकलौते बेटे का शव मिलने से नरोत्तमपुर गांव में गम और गुस्से का माहौल दिखा।
महराजगंज थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव के लगभग 20 वर्षीय प्रभात मिश्रा घर पर समय से नहीं पहुंचे, तो उनके पिता सतीश मिश्रा ने महराजगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी। उसके बाद परिवार वाले उन्हें खोजते हुऐ पुराने मकान पर पहुंचे, लेकिन वहां पर जब नहीं मिले, तो इधर-उधर खोजबीन शुरू की। इस बीच प्रभात के चाचा पर किसी ने हमला कर दिया। उधर पुलिस ने तहरीर लेकर सभी को घर भेज दिया। कुछ देर बाद पुलिस उनके दरवाजे पर आई और पूछताछ कर वापस चली गई। परिवार के लोग रात भर प्रभात को खोजे, लेकिन सुबह लगभग आठ बजे प्रभात की बहन निखिता ने घर के पास अहाते में मृत पड़ा देखा, तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर थाना प्रभारी पहुंचे, लेकिन तब तक गुस्सा भड़क चुका था और लोग सड़क पर बांस- बल्ली लगाकर रास्ता जाम कर दिए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को अहाते से बाहर निकाल सकी। सगड़ी क्षेत्राधिकारी शुभम तोड़ी ने लोगों को समझा-बुझाकर कर जाम तो हटवा दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब उपजिलाधिकारी पहुंचे तो चंद सेकेंड बाद बिना परिवार वालों से मिले ही चले गए। इससे नाराज लोगों ने दोबारा धरना शुरू कर दिया। परिवार वाले आला अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। थोड़ी देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन के साथ फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू किया, तो लोग शांत हो सके।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र