फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में शुद्ध पेय जल के लिए लगाए गए आरओ प्लांट रख रखाव के अभाव में अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल नहीं मिल पा रहा है।
विकास खण्ड फूलपुर में वर्ष 2024-25 में क्षेत्र पंचायत निधि से 34 लाख 88 हजार की लागत से 8 आरओ लगाए गए थे। किंतु रख रखाव के अभाव में आम जनता के लिए अनुपयोगी साबित हो रहे हैं। आम आदमी को चट्टी चौराहों पर ग्रामीणों के प्रस्ताव पर ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव द्वारा 8 आरओ लगवाने के लिए स्वीकृति दी गयी थी। जिसमें ग्राम पंचायत चमावा के इमामबाड़ा के पास आरओ की स्वीकृति, बूढापुर बदल सरावा, खानजहापुर, भेड़िया, पलिया अदायी, हुब्बीगंज, डीह कैथौली गांवों में आरओ प्लांट लगवाया गया था। इन आरओ प्लांट के रख रखाव व पानी भरने की मशीन चलाने के लिए किसी कर्मी को जिम्मेदार न बनाये जाने के कारण सदैव पानी नहीं रहता है। जरूरतमंद आवश्यकता होने पर पानी पीने या लेने जाने पर प्लांट में पानी ही नहीं रहता है। गांव को छोड़िए कभी कभी ब्लाक मुख्यालय पर लगे प्लांट की टोटी में भी पानी नहीं निकलता। ब्लाक में अन्य पानी पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। दो इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगे हैं जो पीने योग्य पानी नहीं देते हैं।
इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर इशरत रोमेल ने बताया कि ब्लाक पर चपरासी दुखंती को लगाया गया है। गांव में सफाईकर्मी पेयजल आरओ प्लांट की देखरेख में रहेंगे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय