फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व.शिव प्रसाद जायसवाल ने नगर के दर्जनों स्थलों पर आरओ प्लानट लगावाकर गर्मी के मौसम में आम आदमी के लिए शुद्ध पानी पीने की ब्यवस्था किया था। यही नही नगर के बिभिन्न सार्वजनिक स्थल सहित नगर के बाहर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शबाना आजमी मार्ग, उद्पुर, तहसील प्रागण में भी नगर पंचायत निधि से पानी की समुचित ब्यवस्था हुई थी। परंतु वर्तमान समय में एक भी आरओ पानी नहीं दे रहे हैं।
इस भीषण तपिस भरी गर्मी में नगर में इंडिया मार्का हैण्ड पम्प या तो खराब पड़े हैं या तो शुद्ध पानी नहीं दे रहे हैं जिससे गरीब मजदूर वाहन ड्राइवर आम आदमी पानी खरीदकर पीने को मजबूर है। नगर पंचायत कार्यालय में लगा आरओ प्लांट से भी पानी नहीं निकल रहा है। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने बताया कि नगर पंचायत के पास इतना ही पैसा आता है कि कर्मचारियों का वेतन देने के बाद कलम कागज के लिए पैसा नहीं बचता तो मरम्मत कैसे कराया जाय। पैसा आएगा तो सब सही कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय