आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मातवरगंज मोहल्ला कोतवाली पश्चिमी गेट के समीप नाली का निर्माण कार्य अधूरा होने से नालियां जाम थी व पानी का बहाव बाधित था। समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल ने जनसमस्या का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। सदर सांसद के प्रतिनिधि से मिलकर समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया।
समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल ने बताया कि उक्त कालोनी में रहने वाले लोगों की नाली का निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से नाली पूरी तरह से जाम थी। पानी का बहाव बाधित था। मौके पर जाकर दुर्गा प्रसाद अस्थाना, नसीम अहमद, आकाश त्रिपाठी आदि से बातचीत की गयी। तत्पश्चात सदर सांसद दिनेश लाल यादव के प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव को प्रार्थना पत्र दिया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान करा दिया जायेगा।
रिपोर्ट-उमेश राय