चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी मां का ऋत्विक ने कराया श्रृंगार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजसेवा और लोगों की मदद वही कर सकता है जिसके दिल में ऐसे लोगों के प्रति संवेदना हो। साथ ही देवी देवता और पूजा पाठ में विश्वास रखने वाला हो। ऐसे ही नगर के समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल की चर्चाएं जनपद में खूब हो रही है। किसी की मदद हो या उसके दुख में शामिल होने का जज्बा जो उनके दिल में है वह किसी से छिपा नहीं है।
वर्ष 2022 की विदाई के दिन शनिवार को युवा समाजसेवी ऋत्विक जायसवाल नगर के प्रसिद्ध चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी मंदिर पहुंचे और वहां के पुजारी शरद मिश्रा से मिल कर जनपद में सुख शांति के लिए पूजा अर्चना की और देवी मां का श्रृंगार कराया। इस कार्य के पीछे उनका मकसद था कि वर्ष 2022 की विदाई के बाद आने वाले 2023 में देवी मां की कृपा उनके सहित जनपद वासियों पर बरसती रहे और जनपद में सुख शांति और अमन चैन का माहौल बना रहे। साथ ही मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने जनपद वासियों की सुख शांति की कामना किया।
रिपोर्ट-उमेश राय/प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *