फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक अंतर्गत 89 ग्राम पंचायत में 175 सफाईं कर्मियों की नियुक्ति है। प्रति माह सरकार अच्छाखासा वेतन दे रही है। परंतु किसी भी गांव में चक मार्ग सरकारी भवन प्रांगण नाली आदि साफ नहीं देखा जा सकता है। हां गांव में अपनी उपस्थिति के समय ब्लाक परिसर तहसील आदि के अगल बगल चायपान की दुकान पर सफाईं कर्मियों को देखा जा सकता है। ग्राम सभा सुदनीपुर के राजस्व गांव चकनूरी के लखनऊ बलिया मार्ग के किनारे फूलपुर तहसील मुख्यालय है। परंतु तहसील मुख्यालय के सामने नाली बजबजा रही है। बस कागजों तक अधिकारियों का बयान रहता है कि जिस सफाईं कर्मी के गांव से शिकायत मिली या कार्यदिवस पर अनुपस्थित मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इस सम्बंध में खण्ड बिकास अधिकारी बाबूराम ने बताया कि गावों से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही सहायक बिकास अधिकारी से जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय