पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के आरआई प्रतीक मिश्रा द्वारा पायलट वर्कशॉप पर फिटनेस के लिए आई हुई गाड़ियों की गहनता से जांच पड़ताल करते हुए फिटनेस पत्र जारी किया गया।
शनिवार की दोपहर पायलट वर्कशॉप में पहुंच कर कैंपस में जांच पड़ताल के लिए आई बस, ट्रक, स्कूल गाड़ियां, जेसीबी, लोडर गाड़ियां तथा कामर्शियल गाड़ियों का विधिवत निरीक्षण करते हुए फिटनेस प्रदान किया गया। आरआई प्रतीक मिश्रा ने बताया कि गाड़ी की जांच पड़ताल के दौरान हेडलाइट, इंडीकेटर, हार्न, इंजन नंबर, चेचिस नंबर, हाईटेक नंबर प्लेट तथा स्कूल वाहन में शीशे पर या तो जाली लगी हो या पाइप लगी हो सभी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर स्टीकर की जांच पड़ताल करते हुए हमारे द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिससे कि रोड पर चलते समय गाड़ियों में इन सभी खामियों के चलते कोई एक्सीडेंट न हो।
रिपोर्ट-बबलू राय