संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सरायमीर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त जावेद को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
सोमवार को एसटीएफ लखनऊ व थाना सरायमीर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा खास सूचना पर बस्ती नहर पुलिया थाना सरायमीर से वांछित, पुरस्कार घोषित (50,000 हजार) अभियुक्त जावेद पुत्र राजू उर्फ निरहू निवासी सिकरौर सहबरी थाना सरायमीर यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना सरायमीर को एक अदद अवैध तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
रिपोर्ट-राहुल यादव