15 हजार का इनामियां वांछित अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस ने 15 हजार के इनामियां वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
10 सितंबर 2024 को जय कुंवर यादव पुत्र जैतू यादव निवासी उबारपुर लखमीपुर थाना गम्भीरपुर द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी गयी कि अकबाल पुत्र सत्तार मंसूरी निवासी बरदह, तैय्यब पुत्र एनुलहक निवासी टिकरगाढ़ थाना देवगांव द्वारा आराजी नम्बर 374, रकबा 0.1555 हेक्टेयर का आधा अंश जो अकबाल पुत्र वलीजान निवासी टिकरगाढ़ थाना देवगांव के नाम है। उसका फर्जी जमीन से संबंधित कागजात, फर्जी निवास प्रमाण पत्र, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड व फर्जी बैंक पासबुक बनाकर दूसरे का प्रतिरूपण करके वादी को 80 लाख रूपये में बैनामा कर दिये। जिसमें से बैनामा के रूपयों का 30 लाख रूपये वादी द्वारा अपने मित्र संतोष कुमार सिंह के खाता से अभियुक्त अकबाल पुत्र सतार मंसूरी के खाते में भेजा गया व शेष धनराशि को वादी द्वारा अभियुक्तों को नगद दिया गया था। जब वादी बैनामे की जमीन पर कब्जा करने गया तो आस-पास के लोगों द्वारा बताया गया कि जमीन के मालिक जो आज से कई सालों पहले घर से बाहर कहीं चले गये हैं उनके द्वारा यह जमीन आपको बैनामा नहीं किया गया है। उक्त जमीन के विषय में अधिक जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि वादी के साथ धोखाधड़ी कर बैनामा किया गया है। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में दो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अकबाल पुत्र सतार मंसूरी के ऊपर बीते 20 फरवरी को पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
रविवार को उपनिरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित इनामिया अभियुक्त मोहम्मद अकबाल पुत्र सत्तार को वाराणसी आजमगढ़ हाईवे पर बेसो नदी पुल के पास सेे गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *