पुलिस मुठभेड़ में इनामियां बदमाश गिरफ्तार

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना रौनापार पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु, वाहन चोर को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुआ।
बीते 25 जनवरी को राम केवल यादव निवासी शाहडीह थाना रौनापार की भैंस चोरी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी। 22 फरवरी को थाना मुबारकपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में चार सहयोगी गिरफ्तार हुए थे तथा अभियुक्त शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर मौके से फरार हो गया था। पुलिस तभी से उसकी तलाश में शनिवार को को थानाध्यक्ष हमराहियों के साथ गांगेपुर कैची बंधा पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक बदमाश जो मुबारकपुर में कुछ दिन पहले हुई मुठभेड़ में मौके से भाग गया था, वह गांगेपुर बन्धा की तरफ से भुसउल होते हुए जीयनपुर की तरफ मोटरसाइकिल से आ रहा है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस इण्टर कालेज के सामने रोड पर ही घेराबंदी करके चेकिंग करने लगे तभी दूर से एक मोटर साइकिल की रोशनी भुसवल की तरफ से आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रुकरने का इशारा किया तो वह भागने लगा। भागते समय मोटर साइकिल गिर गई तथा वह व्यक्ति पैदल ही भागने का प्रयास किया। उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। दूबारा आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की। थानाध्यक्ष द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शहजादे उर्फ छेदी पुत्र इकबाल निवासी कुरैश नगर थाना जीयनपुर 25 हजार रूपये का इनामिया बदमाश के रूप में हुई।
रिपोर्ट- प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *