अलग-अलग मामलों में फरार पांच आरोपितों पर घोषित हुआ इनाम

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लूट, धोखाधडी, पाक्सो एक्ट व दहेज हत्या के मामलों में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने इनाम की घोषणा की है। इसमें दो पर 25-25 हजार, एक पर 20 हजार, एक पर 15 हजार व एक पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
रानी की सराय क्षेत्र के हसनपुर निवासी संत लाल सिंह ने चार नवंबर 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी कि पांच लोगों ने प्रलोभन देकर अपनी कंपनी का एजेंट बना लिया। उसके बाद कुल 13 लोगो का पैसा जमा कराया गया। मेच्योरिटी पूरी होने के बाद दो गुना पैसा वापस करना था। जब पेसे के लिए कहार तो आरोपितों ने जौनपुर में फर्जी बैंक शाखा खोलकर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करके जमा कराया गया सारा पैसा हड़प लिया। इस मामले में फरार चल रहे गौरव मिश्रा निवासी जमशेदपुर सराई, थाना करौंदी कलां, जनपद सुल्तानपुर की गिरफ्तारी हेतु एसपी की ओर से शनिवार को जनपद स्तर पर 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया।
सरायमीर क्षेत्र के सिरादी का पुरा निवासी हरिदास प्रजापति ने पांच सितंबर 2016 को शिकायत की थी कि चार सितंबर को अपने पुत्र के साथ दुकान बंद करने जा रहा था कि असलहे से लैस चार अज्ञात बदमाशों ने पुत्र के उपर असलहा रखकर दुकान से पैसों से भरा थैला लेकर चले गए, जिसमें करीब 60 हजार रुपये थे। विवेचना में चार आरोपितों का नाम प्रकाश में आया था। इसमें पूर्व में बरामदगी कर तीन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम निवासी पंडित दिलीप राय पट्टी, थाना सादात, गाजीपुर फरार चला रहा है। उसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया।
जीयनपुर थाना क्षेत्र के बालापुर चकलालचंद के अभय कुमार मिश्रा ने छह जून 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी कि हथियार बंद चार लोग आफिस में घुस गए तथा अपशब्द बोलते हुए सभी को तमंचा सटाकर 6,31,702 रुपये तथा इंटरनेट राउटर लेकर चले गए। विवेचना में नौ लोगों का नाम प्रकाश में आया था। इस मामले में राजू पथरकट निवासी खाजो लोहरिया, थाना धनघटा, जिला संतकबीर नगर फरार चला रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 20 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया।
सरायमीर क्षेत्र की महिला ने सात सितंबर 2018 को तहरीर दी थी कि उसकी दो पुत्रियां पढ़ने गई थीं, जिन्हें घर वापस आते समय आशु बरनवाल निवासी ठेकमा, थाना बरदह ने रास्ते मे अपनी गाडी से बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस मामले में आरोपित के फरार रहने पर एसपी ने 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के भटनी निवासी अंगद यादव ने एक फरवरी 2020 को तहरीर दिया कि उसकी बहन की शादी 27 जून 2013 को प्रदीप यादव निवासी हफिजपुर थाना कोतवाली के साथ हुई थी। ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर दिनांक 31 जनवरी .2020 को उसकी हत्या कर दी। इस मामले में चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। शेरु यादव फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *