महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के देवरांचल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देवारा विकास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। समिति द्वारा 15 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा निकालने और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम केदार यादव तथा संचालन राम चन्दर निषाद ने किया। तिरंगा यात्रा में राजनीतिक नारों से दूरी बनाये रखने व भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से माहौल को देशभक्ति से ओतप्रोत करने का निश्चय किया गया। बैठक में देवारा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास अभियानों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर समाज सेवी अमरजीत यादव, राकेश यादव, सोनू यादव, संजय कुमार, रवि यादव, वीरेंद्र यादव, मोहित मौर्या, रामजीत यादव, रामदुलार यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र