आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा बैठक हुई।
इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के 8 प्रकरण जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसमें जिला संचालन समिति द्वारा 5 प्रकरण स्वीकृत करते हुए 3 प्रकरण को निरस्त किया गया। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के अन्तर्गत कुल 66 प्रकरण जिला टास्क फोर्स के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिसमें जिला टास्क फोर्स द्वारा 57 प्रकरण स्वीकृत करते हुए 9 प्रकरण निरस्त किया गया। जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त निरस्त किये गये 9 प्रकरण को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) में आवेदन कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के कुल 134 प्रकरण जिला टास्क फोर्स के समक्ष प्रस्तुत किये गये जिसमें 2 अनाथ तथा शेष 132 एकल माता-पिता खोने वाले सम्मिलित हैं। उक्त 134 प्रकरणों को जिला टास्क फोर्स द्वारा अनुमोदित किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार