नवनिर्वाचित महामंत्री का राजस्व कर्मियों ने किया स्वागत

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित महामंत्री डॉ.ब्रजेश पाठक का रविवार को निजामाबाद पहुंचने पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। वह वर्तमान में जनपद महाराजगंज में तैनात है।
हाल ही में संपन्न हुए प्रादेशिक चकबंदी अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के चुनाव में प्रांतीय महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनके अपने मूल निवास जनपद आजमगढ़ के निजामाबाद आवास पर पहुंचने पर लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों के साथ ही जनप्रतिनिधि तथा मोहल्ले के लोगो ने श्री पाठक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बृजेश पाठक ने कहा कि चकबंदी विभाग भी राजस्व विभाग का ही एक अंग है। वर्तमान में मुख्य विसंगतियों को दूर कराना है जिसमें एसीओ को गजटेड प्रतिष्ठा, कैडर रिव्यू, रुपए 4800 ग्रेड पे, वेतन विसंगति का 1997 से फिक्सेशन, विभाग को प्रापर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के साथ ही जनहित में अवशेष चकबंदी कार्य को तहसील से पूरा करते हुए विभाग का पूर्ण समायोजन तहसील प्रशासन में किया जाना प्रांतीय संघ का लक्ष्य है। इसके लिए प्रदेश के उच्चाधिकारियों और चकबंदी आयुक्त, प्रमुख सचिव राजस्व, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश तथा मुख्यमंत्री से मिलकर सुधारने की कोशिश लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है की पूरी बात पटल पर आने के बाद उनका निर्णय जनहित में चकबंदी प्राधिकारियों, कर्मचारियों के हित में ही होगा। इस अवसर पर लेखपाल संघ के नेता सुग्रीव तिवारी, डॉ.शाहनवाज खान, नगर पंचायत अध्यक्ष अलाउद्दीन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *