रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव मंे बीस वर्ष से चले आ रहे सम्पर्क मार्ग के विवाद को राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ हल करा दिया। मापी के साथ ही मिट्टी डालने का भी कार्य हुआ।
रुदरी गांव स्थित शिव मंदिर से नहर भाग तक अभिलेख में मार्ग सुरक्षित था परंतु अवैध कब्जे के चलते अतिक्रमण था। इस मार्ग से रुदरी के साथ ही नत्थूपुर गांव के भी ग्रामीणों का आवागमन होगा। मार्ग की समस्या को देखते हुए गांव के रणविजय सिह ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई। मामले मंे एक दिन पहले भी टीम गांव मंे पहुंची परंतु बैंरग वापस हो गई। शनिवार को डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर, सीओ नगर के साथ राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पहुंच कर मापी कराई। मापी होते ही पांच जेसीबी लगाकर मिट्टी डालने का क्रम शुरू हो गया। मार्ग बनने से लोगो को सहूलियत मिलेगी।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा