बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड कोयलसा के टहर किशुनदेवपुर गांव में गांव के एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जब इसकी सूचना हल्का लेखपाल को हुई तो उनके द्वारा ग्राम सभा के खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा के लिए मना किया गया।
उक्त गांव के लालजी चौबे पुत्र रमाशंकर, डोडही पुत्र रमाशंकर द्वारा खलिहान की जमीन पर देर रात पिलर की ढलाई करके अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था। जब हल्का लेखपाल ने मना किया तो हल्का लेखपाल के साथ लालजी चौबे और डोडही चौबे द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। इसकी सूचना जब हल्का लेखपाल ने बूढ़नपुर तहसीलदार अभिषेक सिंह को दी तो उन्होंने तत्काल राजस्व टीम गठित कर मौके पर पहुंचकर खलिहान की जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस संबंध में तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्राम सभा के खलिहान की जमीन पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था जिसमें मुन्ना चौबे पुत्र योगेंद्र चौबे बाल गोविंद चौबे सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने खलिहान की जमीन पर रिहायशी मंडई गोबर के कंडे की पथाई का काम कर रहे थे। सभी लोगों को खलिहान से अवैध रूप से कब्जा हटवा दिया गया। इतना ही नहीं हल्का लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार किए जाने वालों के खिलाफ कप्तानगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह