राजस्व टीम ने ग्रामसभा व सड़क की भूमि को किया चिन्हित

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर से पवई जाने वाली सड़क के किनारे इमामगढ़ गांव की ग्राम सभा और सड़क की भूमि को शुक्रवार को राजस्व टीम ने मापी कर चिन्हांकित किया।
इमामगढ़ गांव में अशरफिया कांवेंट स्कूल के पास गाटा संख्या 144 की भूमि के प्लाटिंग का कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा था। बुधवार को माता प्रसाद पांडेय आदि के नेतृत्व में ग्रामसभा के लोग वहां इकट्ठा होकर प्लाटिंग कार्य कर रहे लोगों पर ग्राम सभा की भूमि के कब्जे का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया था। विवाद को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नाथ तिवारी के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल ने प्लाटिंग कार्य भूमि की मापी रोक दिया था।
इस दौरान शुक्रवार को राजस्व निरीक्षक के साथ लेखपाल महताब आलम और पंकज कुमार ने वहां पहुंच कर भूमि की मापी किया। उसके बाद सड़क के किनारे की लोक निर्माण विभाग और ग्रामसभा की भूमि को चिन्हित किया और प्लाटिंग का कार्य कर रहे लोगों पर उक्त भूमि को छोड़कर कार्य करने की अनुमति दिया। मापी में प्लाटिंग का कार्य सरकारी भूमि को छोड़ कर पाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव, माता प्रसाद पाण्डेय, भाजपा नेता सैफ अब्बास रिजवी, वैस अहमद, नौशाद, अश्वनी पांडेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *