फार्मर रजिस्ट्री कराने हेतु राजस्व कर्मचारी कर रहे बैठक

शेयर करे

मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराये जाने के लिए संबंधित विभाग के लोग दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक द्वारा जगह-जगह बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में किसानों को फार्मर रजिस्ट्री का महत्व बताते हुए यह बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ अब केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री होगी। इतना ही नहीं फार्मर रजिस्ट्री न होने पर किसान सम्मान निधि से भी वंचित हो सकते हैं, इसलिए फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके। इसी क्रम में ग्राम सभा बरौना के पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान अमरजीत यादव के नेतृत्व में गांव के लोगों की बैठक कर उन्हें बताया गया कि आप लोग फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करवा लें, क्योंकि आने वाले समय में किसानों को सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित होने वाली हैं, जिससे किसान लाभान्वित होंगे। जो किसान फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराया होगा, वह उस लाभ से वंचित हो जाएगा। इसलिए आप लोग सर्वप्रथम सब काम छोड़कर फार्मर रजिस्ट्री जाकर कर लें।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *