माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश शासन के उपसचिव राजस्व के आदेश पर रविवार को माहुल के पवई रोड स्थित एक भूमि की मापी राजस्व टीम ने किया जिससे बाजार में काफी गहमागहमी रही।
माहुल कस्बा निवासी मो.अशरफ पुत्र सदरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजस्व घनश्याम चतुर्वेदी को बीते पांच मई को एक पत्र देकर मांग किया था कि बाजार के पवई रोड पर उनका गाटा संख्या 540 पैतृक बैनामे की जमीन है जिस पर कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर लिया है। उक्त भूमि की मापी कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। इस संबंध में उपसचिव द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त भूमि की मापी कराकर कृत कार्यवाही की आख्या शासन को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं।
उक्त आदेश के अनुपालन में एसडीएम फूलपुर सुरेंद्रनाथ तिवारी ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल सुग्रीव तिवारी, लेखपाल सोनू गिरी, महताब आलम, पंकज कुमार ने पुलिस बल के रविवार को उक्त भूमि की पैमाइश किया। मापी के दौरान सभी पक्ष उपस्थित रहा। इस संबंध में लेखपाल सुग्रीव तिवारी का कहना है कि शासन के निर्देश पर मापी की जा रही। मामले के निस्तारण हेतु आदेश के अनुपालन में रिपोर्ट शासन को शीघ्र भेज दी जाएगी।
रिपोर्ट-श्यामसिंह