सेवानिवृत्ति सभी कार्मिकों के जीवन की एक अनिवार्य परंपरा-जिलाधिकारी

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कलेक्ट्रेट नाजिर हरिप्रकाश श्रीवास्तव, जिलाधिकारी ओएसडी-लालजी एवं प्रतिलिपिक रिकॉर्ड रूम कलेक्ट्रेट-अशोक कुमार राय अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए। उक्त के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति सभी कार्मिकों के जीवन की एक अनिवार्य परंपरा है, लेकिन मन में यह रहेगा कि हमारे जाने के बाद क्या चर्चा होगी और उनका जाना सभी को खलेगा। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तीनों कार्मिकों ने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया है एवं अपने कार्यों से सभी को संतुष्ट किया है। उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों में राजस्व परिवार हर प्रकार से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हमारा प्रयास यही होता है कि जो कार्मिक सेवानिवृत्त होने वाले होते हैं, उनके सभी देयकों का भुगतान सेवानिवृत्ति से पहले उनको मिल जाए, जो भी कर्मचारी उनके देयकों से संबंधित भुगतान की कार्रवाई करते हैं, वे जल्द से जल्द सभी कार्यवाही पूर्ण कर उनके सभी देयकों का भुगतान करें। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा का एक अंश यहां समाप्त हो रहा है, लेकिन जो आपका अनुभव और ज्ञान है, उसका लाभ हम लोगों को एवं अन्य कर्मचारियों को मिलता रहेगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपरोक्त तीनों कर्मचारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण राय द्वारा किया गया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *