सेवानिवृत्ति शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शेयर करे

बिलरियागंज/पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत बुधवार को बीआरसी केंद्र पटवध कौतुक के प्रांगण में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षोन्नयन संगोष्ठी एवं सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम कराया गया। अध्यक्षता रामकरन राय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम सिंह उर्फ गुड्डू सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा तथा विनोद कुमार उपाध्याय जिला मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में रामयश यादव सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा आजमगढ़ थे। संचालन पंकज राय अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक संगठन द्वारा किया गया।
प्रधान पति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय, भाजपा बिलरियागंज महामंत्री रूद्रप्रकाश राय, सूरज प्रकाश राय उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में 2018 से 2023 तक कुल 23 सेवानिवृत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम एवं श्री रामचरित मानस की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। दिनेश कनौजिया द्वारा स्वागत गीत, बिंदु यादव द्वारा पेंशन गीत प्रस्तुत किया गया। समस्त शैक्षिक संगठनों के जिला अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष आदि लोगो ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा परिचर्चा की। अंत में रामकरन राय अध्यक्ष द्वारा अपने भाषण के बाद कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर योगेंद्र यादव, महेंद्र पुरी, धर्मेंद्र यादव, अनिल श्रीवास्तव, ज्ञानेश्वर राय, अभिषेक यादव, वंदना राय, प्रवीण मिश्रा, घनश्याम यादव, दिनेश कनौजिया सहित समस्त शैक्षिक संगठनों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी के पदाधिकारी तथा समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-तारकेश्वर मिश्र/बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *