सेवानिवृत्त शिक्षक ‘शिक्षक श्री’ सम्मान से किये गए सम्मानित

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के वंदेमातरम विद्यालय विस्टारा के प्रांगण में योगेश्वर कृष्ण शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश टहरवाजिदपुर के सौजन्य से होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष परमहंस सिंह व मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अशोक कुमार सिंह उपस्थित रहे। संचालन कवि लालबहादुर चौरसिया लाल ने किया। इस वर्ष इसी क्षेत्र के दो सेवा मुक्त हुए शिक्षक रामचंद्र सिंह व लाल बहादुर सिंह को ‘शिक्षक श्री’ सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। साथ ही कम उम्र में जीआरएफ क्वालीफाई करने वाली दीक्षा सिंह व शिक्षक के रूप में चयनित ममता मौर्या को ‘योगेश्वर कृष्ण शिक्षा सम्मान’ व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।
डॉ.श्याम वृक्ष मौर्य ने कहा कि जिस समाज में महिलाएं पुरुषों से कदम मिलाकर चलती हैं उस समाज का उत्थान निश्चित रूप से होता है। महिलाओं की दिशा और दशा सुधारने के लिए महिलाओं का सम्मान करना पुरुषों की नैतिक जिम्मेदारी है। योग शिविर के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों पर पुष्प वर्षा और गुलाल लगाकर सम्मान किया। सक्षम और कुशाग्र दो जुड़वा बच्चों ने अपने गायकी से अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर सूरसती मौर्या, विन्दुमती यादव, मीरा देवी, सुमन सिंह, राजकुमारी सिंह, सुशीला मौर्या, मालती सिंह, सीमा मोदनवाल, प्रेमशीला चौरसिया, पूनम चौरसिया, पुष्पा तिवारी, आस्था मोदनवाल, विजय बहादुर चौबे, भगवान दूबे, गजाधर मोदनवाल, रमाकांत सिंह, विनोद मौर्य, भुवनेश सिंह, संतोष सिंह, कोमल यादव, राधेश्याम मौर्य, सिधारी यादव, राजकिशोर सिंह, वंश बहादुर, अशोक चौबे आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *